झारखंड में फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Thursday, Jan 14, 2021-01:16 PM (IST)

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के जिला अवर निबंधक कार्यालय के निकट से एक दुकान पर छापेमारी कर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक दुकान से फर्जी दस्तावेज , फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव और सीपीयू को जब्त किया गया है।

गुप्ता ने बताया कि इस सिलसिले में अशोक लकड़ा, मतिहस कंडुलना उर्फ टार्जन और प्रदीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों बनाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static