घर में घुस आया बाघ, बाप-बेटी ने किया ऐसा काम कि वन विभाग ने किया सम्मानित

Saturday, Aug 02, 2025-03:05 PM (IST)

रांची: झारखंड में घर में घुस आए बाघ को बचाने में बहादुरी का परिचय देने वाले पिता और पुत्री को वन विभाग ने बीते शुक्रवार को सम्मानित किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 25 जून की सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुरी थाना क्षेत्र के मरदु गांव में पुरंदर महतो के घर पर एक नर बाघ घुस आया। महतो की बेटी सोनिका कुमारी और एक अन्य लड़की किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। अधिकारी ने बताया कि बाघ घर के अंदर था और महतो ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) से एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बाघ को सफलतापूर्वक पिंजरे में बंद कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अगले दिन बाघ को पीटीआर में छोड़ दिया गया। महतो और कक्षा 10 में पढ़ने वाली उनकी बेटी को उनकी बहादुरी के लिए 1.20 लाख रुपये का चेक दिया गया जबकि, रांची में 76वें वन महोत्सव के अवसर पर वन संवर्धन और संरक्षण में भी उनके इस योगदान के लिए 21 हजार रुपये का एक अलग चेक दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य की मौजूदगी में चेक सौंपे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static