नए कृषि कानून से तबाह हो जाएगा देश का किसान: आरपीएन सिंह

9/28/2020 12:04:00 PM

रांचीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कृषि संबंधित नए कानून को किसानों को तबाह करने वाला बताया और कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों की सहायता के लिए देश के अन्नदाता पर हमला किया है।

सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस जमींदारी प्रथा को कांग्रेस ने खत्म करने का काम किया, उसी जमींदारी प्रथा को देश में एक बार फिर से थोपने की कोशिश हो रही है। भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों की सहायता के लिए देश के किसानों पर हमला बोला है, कृषि संबंधित नए काले कानून से किसान पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। करोड़ों लोगों के समक्ष बेरोजगारी की संकट की उत्पन्न हो जाएग।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जिस हरित क्रांति की शुरुआत की थी, उसे हराने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्त्ता इसके खिलाफ गोलबंद हो चुका है और किसान एवं आम जनता के सहयोग से इस कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static