पाकुड़ पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की मशीनें बरामद

7/19/2021 11:35:35 AM

 

पाकुड़ः पाकुड़ पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का रविवार को भंडाफोड़ कर कार्ड बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री और लाखों रुपए मूल्य की मशीनें एवं उपकरण बरामद किए। पुलिस ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने का यह गोरखधंधा सदर प्रखंड के मणिरामपुर गांव में चलाया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने मणिरामपुर गांव में छापेमारी की और फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किये जा रहे लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर, सहित तमाम सामग्री जब्त की लेकिन कुछ लोग मौके से भागने में सफल रहे।

मुफस्सिल थाने में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विजय कुमार के लिखित बयान पर मणिरामपुर गांव निवासी अशरफ शेख, लुतफुल शेख सहित पश्चिम बंगाल के दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static