रांची के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों, नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जंगल का फायदा उठाकर भाग गए नक्सली

1/13/2023 3:20:35 PM

रांची: झारखंड के रांची जिले के बाहरी इलाके में बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 5 सदस्यों के बुडमू थाना क्षेत्र के एक जंगल में होने की गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जंगल का फायदा उठाकर भाग गए नक्सली
उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक (रांची-ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि ‘‘हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।'' इलाके से एक राइफल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। आलम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static