झारखंड विस चुनाव को लेकर एक्शन में निर्वाचन आयोग, CEO ने वोटर लिस्ट अपडेट करने के दिए निर्देश
Wednesday, Jul 24, 2024-02:12 PM (IST)
रांची: झारखंड में कुछ महीनों बाद संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों के निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर कई निर्देश जारी किए गए।
के. रवि कुमार ने कहा कि इसमें राज्य में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय पर पूरा करने तथा पूरी तरह त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि साथ ही वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़े लंबित आवेदनों को मिशन मोड में निपटारा किया जाए। के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि त्रुटिरहित एवं अपडेट वोटर्स लिस्ट तय शेड्यूल के अनुसार प्रकाशित किए जाए।
बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है।वहीं, पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था।