शराब घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में विनय चौबे समेत कई IAS अफसरों के आवास पर डाली दबिश
Tuesday, Oct 29, 2024-11:22 AM (IST)
रांची: ईडी की टीम आज यानी मंगलवार की सुबह रांची के कई स्थान पर पहुंची और छापेमारी कर रही है। ईडी ने झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी विनय चौबे, आबकारी विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह और झारखंड शराब टेंडर से जुड़ी कई कंपनियों के मालिकों के ठिकानों पर दबिश डाली है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई शराब घोटाले के मामले में की जा रही है।
दरअसल, झारखंड सरकार ने छत्तीसगढ़ की शराब नीति को ही तीन साल पहले लागू किया था। छत्तीसगढ़ के अधिकारियों अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट ने शराब घोटाला करके छत्तीसगढ़ सरकार को अरबों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया था जिसकी जांच ED कर रही है। आरोप है कि इसी सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति में परिवर्तन किया। इसके बाद राज्य में देशी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया और झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई। इससे करोड़ों रुपयों की अवैध कमाई की गई। जिससे सरकार का राजस्व प्रभावित हुआ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में IAS विनय चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि विकास चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे। वहीं, इस शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में भी छापा मारा था और वहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की थी।