JMM और कांग्रेस की शिकायत के बाद ECI की कार्रवाई, भाजपा को तत्काल विवादित वीडियो हटाने का दिया निर्देश

Monday, Nov 18, 2024-11:16 AM (IST)

रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस और जेएमएम द्वारा भाजपा झारखंड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण वीडियो की शिकायतों पर गंभीर संज्ञान लिया है।

आयोग ने सीईओ झारखंड को निर्देश दिया है कि वह भाजपा झारखंड को तत्काल प्रभाव से उस पोस्ट को पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दें, साथ ही एमसीसी के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप की व्याख्या करने के लिए एक नोटिस भी जारी करे। इसके अलावा, सीईओ को तत्काल कार्रवाई करने और राज्य में आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत निर्दिष्ट प्राधिकरण के साथ समन्वय में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक पोस्ट को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, जेएमएम और कांग्रेस ने आयोग में अपनी शिकायत में भाजपा झारखंड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भ्रामक और विभाजनकारी बताया है। वीडियो में जेएमएम समर्थक के घर के बाहर जेएमएम पार्टी का बैनर लगा हुआ दिखाया गया है और इसमें हेमंत सोरेन की तस्वीर वाला एक पोस्टर भी दिखाया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'पूरे झारखंड का काया पलट कर देंगे'। वीडियो में एक विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग बिना अनुमति के घर में घुसने की कोशिश करते हुए दिखाए गए हैं, जिसका उद्देश्य वहां जबरन रहना है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भाजपा झारखंड द्वारा प्रकाशित वीडियो में निराधार आरोप और झूठ बोलकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे जेएमएम और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और द्वेष की भावना पैदा हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static