दुमका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की योजना बनाते 4 बदमाशों को दबोचा; हथियार व नकदी भी बरामद
Saturday, Aug 09, 2025-08:59 AM (IST)

दुमका: झारखंड में दुमका पुलिस ने दुमका, पाकुड़ समेत अन्य सीमावर्ती जिलों में लुट डकैती जैसे कई कांडों में संलिप्त एवं फरार चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के प्रयास को विफल कर दिया।
गम्हरिया स्थित क्रेशर प्लांट में लूटपाट करने की बना रहे थे योजना
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरवार ने शुक्रवार देर शाम बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दुमका, पाकुड़ सहित सीमावर्ती जिले में कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधी बड़का मरांडी उर्फ टिक्की अपने अन्य साथियों के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के गम्हरिया क्रेशर प्लांट के आस-पास देखा गया । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में दुमका के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा गम्हरिया क्रेशर प्लांट के आस-पास के क्षेत्र में गहन सर्च अभियान चलाया गया । इस दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति को सुनसान जगह पर बातचीत करते देखा गया । सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को देखकर चारों संदिग्ध व्यक्ति इधर- उधर भागने लगा। तभी सभी को खदेड़ कर पकड़ा गया और तलाशी ली गयी । पूछताछ के दौरान चारों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग गम्हरिया स्थित क्रेशर प्लांट में लूटपाट करने की योजना बना रहे थे ।
अलग-अलग थानों में पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुमका जिले के दिग्घी चांदोपानी के बड़का मरांडी उर्फ टिक्की के विरुद्ध दुमका के मुफस्सिल,रानेश्वर, मसलिया, पाकुड़ जिले के पाकुड़िया दिग्घी, गोपीकान्दर, हँसडीहा,शिकारीपाड़ा थाना में एक दर्जन लूट व डकैती के मामले दर्ज है। वहीं गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रोपद गांव के मनोज साह उफर् मनोज मंडल के खिलफ़ हत्या एवं लूट डकैती व अपहरण की विभिन्न थाने में एक दर्जन काण्ड दर्ज है। तीसरे अपराधी गोड्डा जिले के गोड्डा मुफस्सिल थाना के मोतिया गांव के सौरभ कुमार चौधरी के विरुद्ध हत्या,रंगदारी और गोली काण्ड का मामला दर्ज है जिसमें वह जेल जा चुका है । चौथे अपराधी दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ी बाड़ी गांव के मनोज मुर्मू भी लूट के काण्ड में पूर्व में जेल जा चुका है । इसके विरुद्ध भी कई मामले दर्ज हैं
हथियारों सहित नकदी बरामद
पुलिस टीम ने इन चारों अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, दो गोली चाकू एवं खुरकी , लुटा हुआ एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाईिकल,एक ग्लेमर मोटरसाईिकल, विभिन्न जगहों से लूटा हुआ कुल 28600 रूपया नकद राशि बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ इस संबंध में गोपीकान्दर थाना में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आज कांड संख्या 29/2025 दर्ज किया गया ।