8 जून को हजारीबाग-रामगढ़ दौरे पर जाएंगे डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई व राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह
Thursday, Jun 08, 2023-10:39 AM (IST)

रांचीः भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवम राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना 8 जून को एक दिवसीय प्रवास पर हजारीबाग एवम रामगढ़ जायेंगे। नेता द्वय भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में प्रवास कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
डॉ. वाजपेई एवम रैना 8 जून को 9 बजकर 30 मिनट पर पूर्वाह्न ऋषभ वाटिका, डेमोटांड में प्रबुद्ध जनों के साथ जलपान एवम मोदी सरकार के 9साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। 12 बजे अपराह्न हरली विवाह भवन बड़कागांव में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवम जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
साथ ही घर घर से टिफिन लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे। डॉ वाजपेई एवं रैना रामगढ़ पहुंचकर 3बजे अपराह्न होटल शिवम इन में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे साथ ही अपराह्न 5 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में भाग लेंगे।