Hazaribagh News: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच बच्चों को राहत, हजारीबाग के स्कूलों में 2 दिनों की छुट्टी का ऐलान

Monday, Jan 05, 2026-03:50 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

हजारीबाग के स्कूलों में 2 दिनों का अवकाश
तेज शीतलहर को देखते हुए एहतियातन हजारीबाग के स्कूलों में 2 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ फ्लाइट्स के संचालन में भी बाधा आई है। रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार हजारीबाग जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी की संभावना व्यक्त की गई है।

KG से 12वीं तक की पठन-पाठन गतिविधियां स्थगित रखने का आदेश
मौसम की इस प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 के अंतर्गत हजारीबाग जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 12वीं तक की पठन-पाठन गतिविधियां दिनांक 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। हालांकि, यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो ऐसी स्थिति में परीक्षा का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे के बाद ही किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static