केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पुत्र डॉ अभिषेक सिंह मुंडा ने भी की मरीजों की जांच

Sunday, Jun 26, 2022-04:31 PM (IST)

 

रांचीः केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा खूंटी में आयोजित अबुआ बुगिन स्वास्थ्य (हमारा बेहतर स्वास्थ्य) मेला में आज केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा के पुत्र डॉ अभिषेक सिंह मुंडा ने भी मरीजों की जांच की।

डॉ अभिषेक सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक और देश के सुप्रसिद्ध हेमोटोलॉजिस्ट डॉ अनुपम सचदेवा के साथ आए चिकित्सकों के साथ खूंटी में अपनी सेवा दी।इस अवसर पर डॉ अभिषेक ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली और मेरे पिता के संसदीय क्षेत्र में जनजातीय समुदाय के बीच अपनी सेवा देने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

डॉ अभिषेक ने कहा कि इस सौभाग्य के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। भविष्य में भी मैं सदा इस प्रकार की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।मुझे ऐसे अवसरों की सतत प्रतीक्षा रहेगी। विनय


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static