झारखंड में तूफान 'यास' के मद्देनजर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

5/25/2021 8:30:46 PM

रांचीः झारखंड में चक्रवातीय तूफान ‘यास' के मद्देनजर रांची जिला में व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को यहां आपदा प्रबंधन समिति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

रंजन ने बैठक के दौरान रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तूफान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन से बातचीत की गई है, उन्हें यास के मद्देनजर आवश्यक बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास है, आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन बैकअप तैयार रखें। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप तैयार कर लिया गया है। इन दोनों स्थानों के लिए 48 घंटे का बैकअप तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static