धनबाद अपराधियों का दुस्साहस: जवानों की राइफल और गोलियां छीनी, लाखों रुपए उड़ा कर हुए फरार

Monday, Dec 30, 2024-06:48 PM (IST)

धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधी लुट के दौरान जवानों की राइफल और गोलियां भी छीन ले रहे हैं। घटना निरसा पुलिस अनुमंडल की है।

निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कोलियरी की पानी निकासी के लिए कुहका गांव में बनाए गए वीटी पंप में 25 से 30 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला। यहां तैनात होमगार्ड के 2 जवान तूफानी राय और सरयू यादव की पिस्टल के दम पर राइफल छीन ली और गोलियां लुट ली। दोनों जवानों और ड्यूटी में तैनात दो पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की।

मामले में होमगार्ड के जवान तूफानी राय और सरयू यादव ने बताया कि रात्रि करीब 1:00 बजे दोनों ऊपर बने सुरक्षा पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान करीब 25 से 30 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान दी। राइफल और गोलियां अपराधियों ने छीन ली। पिस्टल के दम पर अपराधी हमें नीचे ले गए। ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को भी अपराधियों ने पिस्टल के दम पर एक साथ किया और फिर सभी को नीचे एक कमरे में बंद कर दिया। हमारे ही गमछा से पीछे से हाथ बांध दिया गया था। इसके बाद पंप हाउस में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की।

सरयू यादव ने बताया कि अपराधियों के चले जाने का आभास होने के बाद कमरे के अंदर से हमने शोरगुल मचाया। ईसीएल की पेट्रोलिंग गाड़ी के द्वारा हमें बंधक से मुक्त कराया गया जिसके बाद घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई। उन्होंने बताया कि जाते-जाते जो राइफल अपराधियों ने छीनी थी वह फेंक कर गए हैं। वहीं अपराधियों के द्वारा 30 गोलियां भी छीन ली गई थी। वह भी बरामद हुआ है। करीब 9.30 लाख रुपए की संपत्ति लूट कर फरार हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static