CSC संचालक को नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, 2 लाख से अधिक नगद लेकर हुए फरार

Friday, Aug 16, 2024-03:20 PM (IST)

गिरिडीह: गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के खेडुआ नदी के समीप सोमवार को 2 बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव सरिया के केशवरी में रहकर सीएससी चलाता है और सोमवार को अपने केंद्र से 2 लाख 79 लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक में 2 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर उसके पास में रखे 2 लाख 79 हजार से भरा बैग लूट लिया। इस दौरान एक अपराधी ने सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव पर गोली भी चला दिया जिससे गोली आरपार हो गई जबकि पैसे से भरा बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए।

घटना के दौरान ही उधर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे महेंद्र मंडल ने जब सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को देखा तो वह सीएससी संचालक को सरिया के देवकी हॉस्पिटल लेकर गया। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम के साथ बगोदर विधायक विनोद सिंह और आजसू नेता अनूप पांडे भी देवकी हॉस्पिटल पहुंचे और विश्वनाथ यादव से पूरी जानकारी ली। उधर, घटना के बाद से एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया पुलिस भी अपराधियों को दबोचने में जुट गई है। फिलहाल दोनों अपराधी फरार बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static