CPI(M) ने 9 विधानसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Saturday, Oct 26, 2024-12:29 PM (IST)
रांची: झारखंड में सीपीआई एम ( माकपा) ने 9 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि अब तक 4 विधानसभा क्षेत्र तमाड़, बहरागोड़ा, मांडर और सिसई विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
पार्टी ने अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक तथा एक महिला और सामान्य से 3 प्रत्याशियों को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। माकपा ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील करते हुए विधानसभा में सीपीआई (एम) सहित वाम दलों की संख्या बढ़ाये जाने की अपील की है।
तमाड़ एसटी से सुरेश मुंडा, बहरागोड़ा से स्वपन महतो, सिसई एसटी से मदुआ कच्छप, चतरा एससी से पुन भुइयां, जामताड़ा से लखनलाल मंडल, पाकुड़ से मो. शेख सैफुद्दीन, महेशपुर एसटी से गोपिन सोरेन, जामा एसटी से सनातन देहरी, मांडर एसटी से डॉ कीर्ति मुंडा।