दीपक प्रकाश बोले- कोरोना योद्धा पत्रकारों को मिले सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा
Tuesday, May 04, 2021-11:58 AM (IST)

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के कारण भाजपा से जुड़े व मार्क ऐड कंपनी के प्रोपराइटर अरुण श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रकाश ने सोमवार को इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री सह कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामप्रवेश सिंह, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति व उर्दू साहित्य के आलोचक व कथाकार, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रो शीन अख्तर व प्रदेश के शिक्षा विद, पत्रकारों, समाजसेवियों, कोरोना योद्धा, व्यवसायियों व आम जनों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनके परुजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में सभी को सतकर् व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। अपने अपने घरों पर रहकर कोरोना के इस चेन को तोड़ने की जरूरत है।
प्रकाश ने प्रदेश में कार्यरत पत्रकारों को लेकर कहा कि पत्रकार कोरोना योद्धा की भूमिका में कार्य कर रहे हैं। राज्य के पत्रकारों की लगातार हो रही है। उनके मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं। उन्होंने झारखण्ड सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस महामारी में अपने प्राण गवा चुके सभी पत्रकारों के परिजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो।