कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: देवघर में कोविड के 13 केस एक्टिव, मरीजों को किया जा रहा क्वारंटीन
Sunday, Apr 09, 2023-11:38 AM (IST)

देवघर: कोरोना फिर से लौट आया है और कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़नी शुरू भी कर दी है। वहीं, झारखंड के देवघर जिले में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से 13 केस एक्टिव है। वहीं, सभी मरीजों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।
देवघर में 13 कोरोना केस एक्टिव
दरअसल, 2023 में कोरोना फिर से वापिस आ गया है। इसके चलते शहर में संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था। इसके बाद अब तक कोरोना के कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अभी 13 कोरोना केस एक्टिव है। इसके चलते देवघर सदर अस्पताल में कोरोना की जांच जारी है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को भीड़- भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहन कर जाना चाहिए। लोगों को कोरोना संबंधि एहतियात बरतना चाहिए। सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करें। कोरोना से निपटने के लिए सदर अस्पताल की तैयारी मुकम्मल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा का दिया निर्देश
बता दें कि राज्य में इस वक्त कोरोना के 51 मरीज हैं, जिनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं और होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज किया जा रहा है। राज्य सरकार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और नजर रख रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोविड टीकाकरण की समीक्षा का निर्देश दिया। आज 9 अप्रैल को सभी डीसी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों और प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। 10 और 11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की व्यवस्था होगी। सभी जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की उपलब्धता, मेडिसिन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी।