रांची में लगातार हो रही बारिश, कई इलाकों में जलभराव के कारण फंसे लोग; रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

Saturday, Aug 03, 2024-10:56 AM (IST)

रांची: रांची में अहले सुबह से लगातार हो रही झमाझम वर्षा के कारण कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके चलते निवारण पुर तपोवन मंदिर के पास नाले के ऊपर से भैंस पार होने के क्रम में भैंस के 4 बच्चे पानी की तेज बहाव में बह गए।

PunjabKesari

राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। अगले 2 दिनों तक जिले के उपायुक्त को अलर्ट पर रहने का आदेश राज्य सरकार की ओर से मिला है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को दीपाटोली इलाके में बारिश आफत बन गयी है। कमर से ज्यादा पानी इलाके में भर गया है। स्थानीय लोगों ने मदद के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद जिला प्रशासन ने NDRF टीम को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए NDRF की टीम दीपाटोली इलाके में पहुंच कर स्थानीय लोगों को घरों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तेज वर्षा की संभावना है, जिससे जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए रांची नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि कृपया अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरी वस्तुएं पहले से तैयार रखें। जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर हमारे टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 या Whatsapp 814-123-1235 पर तुरंत सूचित करें। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शुक्रवार को मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज यानी 3 अगस्त को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static