"BJP ने झारखंड चुनाव में 68 में से 33 टिकट राजनीतिक परिवार को बांटे, कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा पर तीखा प्रहार

Tuesday, Nov 05, 2024-02:04 PM (IST)

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परिवारवाद’ टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी खुद परिवारवाद की राजनीति में शामिल है और वह झारखंड विधानसभा चुनाव में जिन 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है उनमें से 33 सीट पर राजनीतिक परिवार से संबंधित लोगों को टिकट दिए हैं।

"भाजपा को ‘परिवारवाद’ के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं"
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्रीनेत ने कहा झारखंड में भाजपा ने 68 में से 33 टिकट उन लोगों को दिए हैं जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं। उदाहरण के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की पुत्रवधू और चंपई सोरेन के बेटे को टिकट दिया गया। इसलिए भाजपा को ‘परिवारवाद’ के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

"केंद्र सरकार झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया रोका"
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया रोककर बैठी है जिसे जारी करने पर राज्य के विकास में तेजी आ सकती थी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि झारखंड में गठबंधन सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है और उसका पांच साल का रिपोर्ट कार्ड उपलब्धियों से भरा है। उन्होंने कहा राज्य की लगभग 57 लाख महिलाओं को मैय्या सम्मान योजना के तहत 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं, जिसे यहां दोबारा गठबंधन सरकार बनने के बाद बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static