पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के से मिले हेमंत सोरेन, परिजनों को बेहतर इलाज का सहयोग करने का दिलाया भरोसा

5/26/2022 5:54:40 PM

 

रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में इलाजरत पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वे चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारियों से अवगत हुए और फिर मौके पर ही हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक से मोबाइल फोन के जरिए बेहतर इलाज को लेकर सुझाव लिए।

मुख्यमंत्री बास्के के पुत्र जगदीश बास्के, मृगेंद्र बास्के, डॉ श्यामचरण बास्के और पोती डॉ सविता बास्के से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री बास्के के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की ।इस दौरान पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मौजूद थे।

ज्ञातव्य है कि यदुनाथ बास्के अविभाजित बिहार में घाटशिला से वर्ष 1969- 72 तक विधायक रहे थे। वे वर्ष 1971 में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में वन एवं कल्याण मंत्री थे। हाल के दिनों में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 30 अप्रैल को इलाज के लिए स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static