CM हेमंत सोरेन ने मतदाताओं से की विशेष अपील, कहा- बूथ केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर दूसरों को करें प्रेरित

Wednesday, Nov 13, 2024-10:41 AM (IST)

रांची: झारखंड में आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में  43 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर सभी झारखंडवासियों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है। आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 24 वर्ष पूरा कर रहे हमारे राज्य को मजबूत बनाने में यह चुनाव एक अहम और दूरगामी भूमिका निभाने जा रहा है। आज के इस महत्वपूर्ण पर्व पर आप सभी से अपील है कि भारी से भारी संख्या में अपने बूथ केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य को भी प्रेरित करें।  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि झारखण्ड के महान इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को सहेज; गरीब, वंचित, शोषित और आधी आबादी को हक-अधिकार देते हुए, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सौहार्दपूर्ण समाज और सतत विकास के कई आयामों को सुनिश्चित कर ही झारखण्ड रूपी पेड़ की जड़ों को सींच कर इसे विराट बनाया जा सकता है। जल-जंगल-जमीन और झारखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए आइए अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों के सोना झारखण्ड निर्माण की ओर हम अपना दृढ़, मजबूत और सार्थक कदम बढ़ाएं। आज मतदान में शामिल समस्त मतदाताओं, मतदानकर्मियों, झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी सिपाहियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। साथ ही उन्होंने लिखा ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

ज्ञात हो कि राज्य में 43 विधानसभा सीटों पर 14,394 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में  कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static