हूल दिवस को अवसर पर CM हेमंत ने अमर शहीदों को किया नमन, कहा- आदिवासियों के लिए बेहद खास दिन
Thursday, Jun 30, 2022-03:06 PM (IST)

साहिबगंजः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हूल दिवस के मौके पर अमर शहीदों को नमन किया। इसके चलते साहिबगंज में एक भव्य समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए।
इस दौरान सीएम ने कहा कि अमर शहीद सिद्धो कान्हो की शहीदी को सदैव याद रखा जाएगा व आदिवासी समाज के लिए आज का दिन बेहद खास है। वहीं इससे पहले सोरेन ने ट्वीट कर भी शहीदों को नमन किया।
अंग्रेज़ और महाजनों के शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूल-झानो समेत हज़ारों वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 30, 2022
आबुआ दिसोम, आबुआ राज, आबुआ शासन!
हूल जोहार!#हूल_दिवस pic.twitter.com/xwTEhJXLX4