CM हेमंत को UK सरकार की ओर से United Kingdom आने का मिला आमंत्रण

Friday, Dec 22, 2023-12:57 PM (IST)

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से झारखंड विधान-सभा कक्ष में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकाता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुलाकात की। डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यूके सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सोरेन को यूके आने के लिए सादर आमंत्रित किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने यूके सरकार द्वारा दिए आमंत्रण पर ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारस्परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने के लिए झारखंड तत्पर है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने झारखंड सरकार द्वारा चेवेनिंग-मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की सराहना की।

PunjabKesari

मुलाकात के दौरान शिक्षा खासकर गर्ल्स एजुकेशन के साथ-साथ खेल, पर्यटन, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल माइनिंग इत्यादि जैसे क्षेत्रों पर पारस्परिक सहयोग के साथ विकास और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

PunjabKesari

वहीं, इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ऑफिस के अरूणाभ भट्टाचार्य एवं अमित सेनगुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static