ई-रिक्शा चलाकर पिता के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM हेमंत, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Friday, Aug 15, 2025-11:08 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का 4 अगस्त को निधन हो गया था। 16 अगस्त को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में उनका श्राद्ध कर्म कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ई-रिक्शा चलाकर श्राद्ध कर्म कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न पंडालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया। सीएम हेमंत ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि "सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की पर्याप्त सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यातायात व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि आवागमन पूरी तरह सुगम रहे।" वहीं, निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के स्थानीय लोग उपस्थित थे।

PunjabKesari

बता दें कि श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। श्राद्ध कर्म कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची ट्रैफिक एसपी की ओर से ट्रैफिक को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) जाने वाले रास्ते पर सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी जबकि सिल्ली और मुरी होकर गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर भी सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस दिन इन मार्गों से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें जिससे श्राद्ध कर्म कार्यक्रम शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static