CM हेमंत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए की कामना

Thursday, Mar 20, 2025-10:11 AM (IST)

Shri Banshidhar Temple: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बीते बुधवार को पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिला स्थित श्री बंशीधर नगर (Shri Banshidhar) पहुंचे। इस दौरान पलामू के आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाईएस रमेश, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय आदि ने मुख्यमंत्री हेमंत को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा सीएम हेमंत को स्थानीय प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ आनर किया गया। 

PunjabKesari

इसके बाद सीएम हेमंत ने मुख्यमंत्री श्री बंशीधर मंदिर (Shri Banshidhar Temple) में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की। मुख्यमंत्री ने श्रीराधावंशीधरजी युगल सरकार की विधिवत चरण दर्शन पूजन किया। मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन और अनुष्ठान के लिये काशी व देश के विभिन्न स्थानों से पधारे विद्वान आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया। विशेष पूजन और अनुष्ठान के आचार्य श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, राजपरिवार के सदस्य पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा का पट्टाभिषेक कर बहुमान किया।

PunjabKesari
 
विधायक-सह- मंदिर के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव ने दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री को श्री बंशीधर जी की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंदिर के समीप स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static