CM हेमंत ने किया स्पष्ट- खातियान आधारित स्थानीय नीति रोकने की हो रही साजिश लेकिन...

Friday, Feb 03, 2023-04:20 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में बीते गुरुवार को झामुमो के 44 वें स्थापना दिवस को झारखंड दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विशाल रैली भी निकाली गई। वहीं, रैली का नेतृत्व राजमहल सांसद विजय हांसदा, दुमका विधायक, झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन और लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया।

"सरकार हर हाल में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करेगी"
इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंडियों को लाभ मिल सके इसलिए हमने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाई, लेकिन इसे रोकने के लिए ताकतें सक्रिय हो गई हैं। साजिश रची जा रही है। सीएम हेमंत ने कहा कि ऐसी ताकतें झारखंडवासियाें काे अब भी बाेका समझती हैं पर अब बाेका ऐसे लाेगाें काे साेंटेगा। सरकार हर हाल में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करेगी। इसके बाद ही झामुमाे दम लेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static