CM हेमंत ने झारनियोजन पोर्टल का किया शुभारंभ, 75 प्रतिशत पदों पर युवाओं को मिलेगी नौकरी

3/18/2023 11:45:17 AM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौकरी की तलाश कर रहे लोगों और नियोक्ताओं के लिए एक साझा मंच बनाने के उद्देश्य से बीते शुक्रवार को ‘झारनियोजन' पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के क्रियान्वयन हेतु ‘झारनियोजन' पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से राज्य के निजी क्षेत्रों में 40 हजार रुपये प्रति माह तक के वेतन के 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय हुनरमंद युवाओं को नौकरी दिलाने की कोशिश की जाएगी।

40,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा
पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। रोजगार के लिए अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन भी कर सकेंगे। सरकार की नीति के अनुसार, 40,000 रुपये प्रति माह वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है, लेकिन झारखंड राज्य के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में स्थानीय कंपनियों एवं नियोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिनियम का स्वेच्छा से अनुपालन कर स्थानीय युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

Recommended News

static