CM हेमंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, सभी का जताया आभार
Thursday, Nov 21, 2024-04:08 PM (IST)
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सीएम हेमंत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
सीएम हेमंत ने कहा कि "विधानसभा चुनाव में कल मतदान खत्म होने के बाद आज झामुमो परिवार के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है। आप सभी का आभार और जोहार। अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है, भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है।"
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। राज्य में अंतिम चरण की 38 सीटों पर 67.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को था। वहीं, 23 नवंबर यानी शनिवार को मतगणना होगी। झारखंड के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता में आने की संभावना जताई गई है। एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार झारखंड में बनती नजर आ रही है। हालांकि एक एग्जिट पोल में झामुमो नीत इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है।