श्रावणी मेले को लेकर CM हेमंत ने अधिकारियों संग की बैठक, बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें विशेष ध्यान
Sunday, Jul 21, 2024-04:23 PM (IST)
देवघर: सीएम हेमंत सोरेन ने बीते शनिवार को देवघर परिसदन में आगामी श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर देवघर वरीय पदाधिकारियों एवं दुमका जिला प्रशासन के अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रावणी मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुलभ जलार्पण के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी विभागों को पुख्ता तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गयी है कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे सावन महीने में दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर तक पूरे मेला क्षेत्र में प्रशासन और सरकार की सारी सुविधाएं 24 घंटे सातों दिन रहेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से यही कामना है कि हर साल की तरह इस साल भी श्रावणी मेला 2024 सफलतापूर्वक संचालित हो और जितने भी श्रद्धालु बाबा धाम आएं, सभी सकुशल जलपान के बाद अपने घर को पहुंच जाएं।