CM हेमंत ने एयर इंडिया विमान हादसे पर जताया दुख, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
Thursday, Jun 12, 2025-04:41 PM (IST)
Jharkhand News: आज यानी गुरुवार को AI 171 एक एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया। ये एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पर 242 लोग सवार थे। वहीं, हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
CM हेमंत ने एयर इंडिया विमान हादसे पर जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "गुजरात के अहमदाबाद में हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदय विदारक घटना से स्तब्ध हूं। दुर्घटना में हताहत हुए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मरांग बुरु सभी की रक्षा करें।"
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायल को लाया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या हताहत हुए हैं। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की साइट पर मलबा फैला मिला है। मौके पर फायर सर्विस और अन्य एजेंसियां राहत एवं जांच कार्य में जुटीं हैं। विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है। क्रैश होने के बाद प्लेन कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त हो गया। गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी इसी विमान में सवार थे। वह लंदन जा रहे थे।

