CM हेमंत ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Sunday, Sep 29, 2024-04:53 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 29 ‘ट्रेड' में 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस दौरान सोरेन ने कहा कि झारखंड में परीक्षा और नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से जारी है। उन्होंने ने कहा, “सरकार गठन के बाद से चुनौतियों के बावजूद झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया तेज गति से जारी है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षक, इंजीनियर और तकनीशियन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 527 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

सोरेन ने कहा कि झारखंड में 74 सरकारी आईटीआई और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 16 आईटीआई संचालित हैं और 1,400 से अधिक युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोरेन ने कहा, “प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का भी प्रावधान है। इस वर्ष करीब 3,000 अभ्यर्थियों को शीर्ष निजी कंपनियों में नौकरी मिली है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static