जवान कुलदीप उरांव की शहादत पर हेमंत सोरेन और रघुवर दास ने जताया दुख

Friday, Jul 03, 2020-01:24 PM (IST)

 

साहिबगंजः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते झारखंड का लाल शहीद हो गया। जवान की शहादत की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख व्यक्त किया है।

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए। परमात्मा शहीद कुलदीप जी की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
PunjabKesari
वहीं रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि साहेबगंज के लाल कुलदीप उरांव जी श्रीनगर में मां भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान को नमन। ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मेरी संवेदना उनके शोक संतप्त परिवार के साथ है।

बता दें कि सीआरपीएफ के 118वीं बटालियन में तैनात जवान कुलदीप उरांव साहिबगंज के रहने वाले थे। वह जम्मू-कश्मीर के मालबाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static