मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प, धारा 144 लागू

Monday, Jul 07, 2025-04:26 PM (IST)

पलामू: झारखंड में पलामू जिले के एक गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के मद्देनजर सोमवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में बीते रविवार शाम हुई झड़प में कम से कम 3 लोग घायल हो गए। उपायुक्त (डीसी) समीरा एस. ने कहा, ‘‘गांव में सोमवार सुबह छह बजे से 48 घंटे के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की धारा 144) के तहत एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।''

डीसी ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके में शांति समिति स्थिति को शांत करने के लिए काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static