चतराः बहनों ने चाइनीज राखी का किया बहिष्कार, स्वनिर्मित राखियां कर रही तैयार

8/2/2020 5:17:21 PM

चतराः लद्दाख में चीन और भारतीय सेनाओं के बीच तनाव का देशभर में असर हुआ है। खासकर जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का नारा दिया है, तब से देशभर में चीनी उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है।

इसी के चलते भारतवासी चीन में बनीं वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में चतरा की बहनों ने भी इस वर्ष भाइयों की कलाई पर चाइनीज राखियां ना बांधने का फैसला किया है। इन बहनों का कहना है कि चीन के खिलाफ केवल युद्ध ही नहीं बल्कि उसके उत्पादों का बहिष्कार को भी हथियार बनाया जाएगा।

रक्षाबंधन पर बहनें अपने अपने घरों में स्वयं से राखीयां तैयार कर रही है। ताकि वे अपनी भाइयों की कलाई को 3 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सजा सकें। अपने भाइयों के साथ इन्होंने देश की सेवा में ततप्पर रहने वाले स्थानीय सीआरपीएफ कैम्प के जवानों को भी स्वनिर्मित राखी बांधेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static