चतराः खेतों में काम कर रहे किसान की वज्रपात से मौत
Tuesday, Sep 15, 2020-01:30 PM (IST)

चतराः झारखंड में चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि इंद्रा गांव निवासी किसान हेमन भारी बारिश के बीच रविवार शाम अपने खेत में काम करने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों के साथ गांव के लोगों ने किसान की खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं लगा।
बता दें कि किसान का झुलसा शव सोमवार को सुबह खेत से मिला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।