चंपई सोरेन ने की हेमंत सोरेन की तारीफ, VIDEO VIRAL; JMM में शामिल होने की अटकलें तेज

Sunday, Dec 01, 2024-06:24 PM (IST)

रांची: बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर से झामुमो में शामिल होंगे। दरअसल, चंपई सोरेन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन इस वीडियो में हेमंत सोरेन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चंपई सोरेन कहते नजर आ रहे है कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में बहुत सारे काम किए हैं। उधर, बीजेपी की 2 दिन की समीक्षा बैठक में भी चंपई सोरेन नजर नहीं आए जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि चंपई सोरेन ने इस पर साफ इनकार कर दिया है।

चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static