Jharkhand में गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपए देगी केंद्र सरकार, जानें कैसे करें आवेदन
Saturday, Feb 24, 2024-02:37 PM (IST)

Bokaro: केंद्र सरकार ने झारखंड में गर्भवती महिलाओं को ₹5000 देने का ऐलान किया है। राज्य में सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाई गई है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी द्वारा आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं और इसके बाद महिला पर्यवेक्षक द्वारा योजना की पोर्टल पर आवेदन का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। वहीं योजना के लिए लाभुक https://pmmvy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
योजना के तहत पहली किस्त माताओं के गर्भावस्था में पंजीकरण के लिए ₹1000 रुपए, दूसरी किस्त राज्य सरकार /UT सरकार द्वारा चिन्हित / स्वीकृत स्वास्थ्य स्थानों / आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मासिक धर्म (LMP) से छह माह की अवधि में प्रसव पूर्व जांच (Ante natal check up) कराने के बाद 2,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। वहीं, तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण और बच्चे द्वारा BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-बी के प्रथम चक्र के टीके और खुराक प्राप्त करने के बाद 2000 हजार रुपए मिलते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत द्वितीय जीवित संतान बालिक होने पर एक किस्त में पर ₹6000 रुपए की आर्थिक सहायता कराई जाती है।