जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से हो: दीपक प्रकाश

7/25/2022 1:30:22 PM

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग राज्य सरकार से की।

प्रकाश ने कहा कि जिसप्रकार से मीडिया मे बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी। राज्य का कोई भी क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नही है। कहा कि प्रतिवर्ष 5लाख नौकरी का छलावा देकर सत्ता में आनेवाली सरकार ने युवाओं की नौकरियों की बोली लगा डाली।

खान ,खनिज, बालू की लूट करते करते नौकरियों को भी लुटवा दिया कहा कि बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र आखिर कैसे बाहर आ सकता है। प्रकाश ने कहा कि इसके पूर्व जेपीएससी की परीक्षा में भी भारी अनियमितताएं उजागर हुई थी। उन्होंने जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static