कोयले पर बर्चस्व की जंग: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कोयलांचल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

3/16/2021 4:48:50 PM

धनबाद: कोयले पर वर्चस्व को लेकर मंगलवार को एक बार पुनः कोयलांचल गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। पिछले एक सप्ताह से दो गुटों में वर्चस्व को लेकर चली आ रही आंशिक झड़प आज एक युद्ध में बदल गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दोनों गुटों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल बरोरा एरिया के मुराईडीह कोलियारी में आज विधायक ढुल्लू महतो गुट और झामुमो नेता कारू यादव गुट आपस में भीड़ गए। कोयला लोडिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से चली आ रही तनातनी आज खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से मौके पर जुटे लोगों ने पहले एकदूसरे पर पत्थरों से हमला किया, इसके बाद यहाँ गोलियों की गूंज भी सुनाई देने लगी। जिससे पूरा इलाका दहशत में डूब गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बाघमारा पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने घटना स्थल पर उत्पात मचा रहे लोगों पर लाठियां भांज स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है।

घटना के कारणों के पीछे की वजह पर गौर करें तो, विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने झामुमो नेता कारु यादव के करीबी कन्हाई चौहान के ट्रकों में कोयले की लोडिंग पिछले कई दिनों से बंद करा दिया है। जबकि विधायक समर्थकों के डीईओ धारकों के ट्रकों में कोयले की लोडिंग लगातार जारी है। विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों का कहना है कि 20 ट्रकों की लोडिंग की राशि कन्हाई चौहान ने अबतक मजदूरों को नहीं दिया है, इसी वजह से उनके ट्रकों में कोयले की लोडिंग रोकी गई है। वहीं इससे नाराज जेएमएम नेता कारू यादव समर्थक पिछले एक सप्ताह से अपना वर्चस्व पुनः प्राप्त करने को लेकर ढुल्लू समर्थकों के सामने डटे हुए थे, जो आज दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष का रूप में बदल गया।

घटना की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंची बाघमारा की डीएसपी निशा मुर्मू ने पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, 'फिलहाल लोकल सेल को बंद कर दिया गया है और दोनों गुटों पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static