BJP झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेगी, बाबूलाल मरांडी का दावा
Friday, Dec 08, 2023-08:45 AM (IST)

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले आम चुनाव में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगी।
मरांडी ने दावा किया कि भाजपा राज्य में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर राज्य में सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने दुमका में संवाददाताओं से कहा, ''पार्टी ने आदिवासी बहुल इलाकों में बड़ी संख्या में सीटें जीतीं, जो साबित करता है कि देश के आदिवासी भाजपा के साथ हैं।” उन्होंने कहा, “विकास सिर्फ भाजपा के तहत ही संभव है। मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को घर, गैस कनेक्शन और मुफ्त इलाज उपलब्ध करवा रही है।”
वहीं मरांडी ने दावा किया कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी ब्लॉक और पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा ब्लॉक में पहाड़िया जनजाति के कई बच्चों की "अज्ञात बीमारी" के कारण हाल ही में मौत हुई है लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास "इन स्थानों का दौरा करने का समय नहीं है।”