निलंबन के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में BJP विधायक, मशाल जुलूस निकालकर हेमंत सरकार का करेंगे विरोध
Thursday, Aug 01, 2024-04:53 PM (IST)

रांची: विधानसभा में निलंबन किए जाने के बाद बीजेपी विधायकों में आक्रोश है। विधायकों के निलंबन पर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने की तैयारी में है। इसके तहत आज शाम 5 बजे कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक महानगर भाजपा के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर हेमंत सरकार का विरोध जताया जाएगा।
बीजेपी ने राज्य के अन्य जिलों में भी आंदोलन करने की घोषणा की है। भाजपा नेताओं का मानना है कि सरकार के इस कार्रवाई के खिलाफ पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाएगी। बीजेपी का कहना है कि झारखंड विधानसभा में कल राज्य सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने के लिए लोकतंत्र का गला घोटा गया।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार सदन में धरना दे रहे विपक्षी विधायकों का अपमान किया गया। विधानसभा में बिजली–पानी का कनेक्शन काट दिया गया। विधायकगण को बेइज्जत कर सदन से बाहर निकाल दिया गया।