धनबाद में भारत बंद ने ली किशोरी की जान, परिजन बोले- अस्पताल पहुंचने में देर न होती तो...

Wednesday, Aug 21, 2024-06:25 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के कई राज्यों में आज यानी बुधवार को भारत बंद का असर दिखा। इसी बीच धनबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के शासन बेरिया पचेरी का है। बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार को 14 वर्षीय किशोरी अपने घर के समीप अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन निजी वाहन से किशोरी को अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान एसएनएमएमसीएच ले जाने के रास्ते में कई जगह बंद समर्थकों ने सड़क पर आवागमन ठप कर दिया जिससे सड़क जाम हो गया।

किसी तरह किशोरी के परिजन उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे। यहां इमरजेंसी में इलाज के क्रम में किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने में देर न होती तो किशोरी जिंदा रहती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static