झारखंड में सेना के सहयोग से संभव होगा संक्रमितों का बेहतर इलाज: हेमंत सोरेन

Thursday, Apr 22, 2021-11:45 AM (IST)

रांचीः झारखंड में वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जारी जंग के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य में सेना का सहयोग मिलने से संक्रमितों का बेहतर इलाज संभव होगा जिससे उनमें विश्वास बढ़ेगा।

सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले को लेकर आज यहां सैन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि कोविड-19 की वजह से जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, उसमें सेना राज्य सरकार को सहयोग करे। उन्होंने कहा कि झारखंड मे सेना के जो अस्पताल हैं, वहां सामान्य मरीजों का भी इलाज हो सके, इस दिशा मे पहल हो। सेना और जनभागीदारी से ही कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मे रांची, जमशेदपुर, धनबाद समेत छह जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके साथ रांची में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मरीज हर दिन मिल रहे हैं और दूसरे जिलों से भी इलाज के लिए बड़ी संख्या मे संक्रमित रांची पहुंच रहे हैं। इस वजह से रांची में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है, लेकिन अस्पतालों की क्षमता उस हिसाब से नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static