बाबूलाल मरांडी अपने मन-मस्तिष्क का दबाव कम करें, कृष का गाना सूनें: राकेश सिन्हा
Friday, Jan 30, 2026-11:49 AM (IST)
Ranchi News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के जनता के नाम संदेश पर पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि अपने शासनकाल में जो बीज बाबूलाल ने रोपने का काम किया और भाजपा में अन्य मुख्यमंत्री ने उसे संरक्षित कर वट वृक्ष का रूप दे दिया यह उसी का परिणाम है कि 17 साल राज्य बर्बादी के कगार पर पहुंच गया था।
सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल जब आप एक अपराधी के एनकॉन्टर पर सड़क पर उतर जाते हैं तो आप ही बतायें कि राज्य के व्यवसायी क्या सुरक्षित महसूस कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आपके शासनकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था यह थी कि राज्य के बच्चों ने राज्य के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया। इसी राज्य में एक बच्ची संतोषी भात -भात कहते मौत के गले में समा गई आपके शासनकाल में दो हजार स्कूल बंद हो गये तो बताइए आपको उस वक्त आदिवासी बच्चे की पढ़ने की चिंता क्यों नहीं सताई।
सिन्हा ने कहा कि गठबंधन की सरकार में तो आदिवासी बच्चे सरकारी मदद से शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं और अगर इस राज्य में अवैध घुसपैठियों से आपको जमीन छीनने का खतरा मंडरा रही है तो अवैध घूसपैठियें को घुसाने वाले आपके ही गृह मंत्री हैं। इसका यह मतलब गृहमंत्री नकाबिल है, उनसे इस्तीफा मांगे।

