बाबूलाल मरांडी ने झारखंड वासियों के लिए लिखा एक संदेश, कहा- अगर आप झारखंड में रहते हैं, तो सरकार से किसी भी...

Thursday, Jan 29, 2026-01:48 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यवासियों के नाम एक संदेश लिखा है और हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे प्यारे झारखंडवासियों के नाम एक संदेश, अगर आप झारखंड में रहते हैं और एक सफल व्यवसाय चलाते हैं, तो सावधान हो जाइए और अपने लोगों को घर से बाहर मत निकलने दीजिए, क्योंकि सरकार नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर चुकी है।

"एक बार फिर हेमंत सरकार भरोसा तोड़ चुकी है"
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, अपने परिवारजनों की सुरक्षा अब आपकी जिम्मेदारी है। यहां कारोबार कर रहे हैं तो अपहरण होने पर फिरौती देकर छूटने और यदाकदा गुंडे ही नहीं पुलिस से भी भयादोहन कराने के लिये तैयार रहिये। अगर आप झारखंड में रहते हैं और खेती करते हैं, तो सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए समर्थन मूल्य के वादों से कम दाम पर अपनी फसल बेचने के लिए तैयार रहिए, क्योंकि एक बार फिर हेमंत सरकार भरोसा तोड़ चुकी है। संभव हो सके तो अपनी जमीन को घोटालेबाज मंत्रियों की नजर से बचाए रखिए। अगर आप झारखंड में रहते हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो बड़ी रकम का इंतज़ाम कर लीजिए, क्योंकि सरकारी अस्पताल कभी भी ढह सकते हैं, दवाइयां कभी भी खत्म हो सकती हैं और वेंटिलेटर तो अक्सर खराब ही रहते हैं।

"अगर आप झारखंड में रहते हैं तो शिक्षा की उम्मीद छोड़ दीजिए"
बाबूलाल मरांडी ने कहा, अगर आप झारखंड में रहते हैं और आदिवासी हैं, तो शिक्षा की उम्मीद छोड़ दीजिए और अपनी जमीनों को अवैध घुसपैठियों से बचाने के लिए लगातार संघर्ष करने को तैयार रहिए। अगर आप झारखंड में रहते हैं, युवा हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो साल-दर-साल भर्तियां निकलने का इंतज़ार कीजिए, फ़ॉर्म निकलें और रद्द हों, बार-बार आवेदन करने के लिए कमर कस लीजिए, नौकरी खरीद कर लेने की क्षमता रखिये और उसके बाद भी घोटालों की मार सहने के लिए तैयार रहिए और अगर आप झारखंड में रहते हैं, तो मुख्यमंत्री या सरकार से किसी भी नीति या न्याय की उम्मीद करना छोड़ दीजिए, बस उनके विदेशी दौरों और 'शापिंग टूर की' 'सफलता' पर बधाई संदेश देना मत भूलिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static