"मोरहाबादी में DC दुकानदारों को उचित मुआवजा दें", दुकानें ध्वस्त करने पर बोले बाबूलाल मरांडी
Friday, May 16, 2025-02:05 PM (IST)

Babulal Marandi News: मोरहाबादी में दुकानें ध्वस्त करने पर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा कि मोरहाबादी मैदान के अगल-बगल गरीब, आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। लेकिन नगर निगम और लालपुर थाना की टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था तो उन्हें नोटिस देकर दुकान खाली करने का निर्देश दिया जा सकता था, लेकिन आधी रात को की गई कारवाई प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है।
"उपायुक्त तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें"
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से गरीब, आदिवासियों के दुकानों को क्षति पहुंची है। उपायुक्त तत्काल नुकसान का आंकलन कर सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराते हुए उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें।