NDA को मिला बहुमत तो कौन बनेगा झारखंड का CM? बाबूलाल मरांडी ने दिया ये जवाब

Thursday, Nov 21, 2024-02:56 PM (IST)

रांची: झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गए हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए आगे हैं। प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और एनडीए 51+ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।  

वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि कौन हमारा नेता होगा। फिर आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। 

वहीं महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महागठबंधन सरकार जनता के लिए काम नहीं किया। इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। महागठबंधन सरकार में जो भी भ्रष्टाचार हुआ, उन सबकी जांच करवाई जाएगी। झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान हुआ है। पिछले पांच साल से जनता हेमंत सोरेन सरकार को देखते और झेलते हुए परेशान हो चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static