कृषि मंत्री ने GST काउंसिल की बैठक को लेकर की समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

9/15/2021 3:30:01 PM

रांचीः झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 सितंबर को होने वाले जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर समीक्षा बैठक की।

बादल ने नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में 17 तारीख की बैठक को लेकर विभिन्न एजेंडों पर राज्य के वाणिज्य कर विभाग के सचिव के साथ विचार विमर्श किया। जीएसटी के क्रियान्वयन के कारण राज्य को हो रही राजस्व क्षति के लिए केंद्र सरकार से ससमय कंपनसेशन की प्राप्ति तथा इसे पूर्व से निर्धारित अवधि 2022 के अतिरिक्त आगामी पांच वर्षों तक विस्तारित करने के बिंदु पर भी चर्चा की गई।

जीएसटी काउंसिल की 45 वीं बैठक में पूर्व में नामित राज्य के वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव के स्थान पर राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री लखनऊ में होने वाली बैठक में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static