"मेरे जेल से आने के बाद विपक्ष को कांटा चुभ रहा है", सदन में CM हेमंत बोले- जल्द ही सारे सवालों के जवाब दूंगा
Wednesday, Jul 31, 2024-06:06 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सीएम हेमंत ने सदन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम हेमंत ने कहा कि मेरे जेल से आने के बाद विपक्ष को ज्यादा ही कांटा चुभ रहा है।
"विपक्ष की कुर्सी में कांटा लग गया है इसलिए बैठ नहीं पाते"
सीएम हेमंत ने कहा कि इनकी कुर्सी में कांटा है। सदन में मेरे बोलते ही झट से अपनी कुर्सी पर से खड़े हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देंगे। आपको संतुष्ट कर देंगे। नौकरी से लेकर बाकी सारे सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजमहल विधायक अनंत ओझा के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए और कहा कि बहुत सारी चिंताएं हमारे विपक्ष को है, उनके कुर्सी में कांटा लग गया है इसलिए बैठ नहीं पाते है।
"आपके सभी सवालों का हम जवाब देंगे"
सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी बारी आएगी तो मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप हमारी बातों को सुनेंगे। सीएम हेमंत ने कहा कि आप लोगों का धरना प्रदर्शन भी हमने देखा, जो मंशा है वो भी हम लोगों ने समझ लिया है। आपके सभी सवालों को एक एक करके हम नोट कर रहे है और बिंदुवार सबका जवाब देंगे। नौकरी से लेकर के जितनी भी इनकी इच्छाएं है सबका जवाब देंगे।